आमंत्रण पत्र
मान्यवर,
आगामी २७ जनवरी, २०१९ भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता के सहयोग से ‘हिन्दी ज्ञान’, ‘हिन्दी कारवाँ’ तथा ‘हिन्दी का कार्य’ सम्मिलित रूप से हिन्दी शिक्षकों के लिए इक्कीसवीं सदी में हिन्दी-शिक्षण विषय पर कार्यशाला आयोजित करने जा रहे हैं। इस अवसर पर अंतर्विद्यालय हिन्दी-शिक्षण प्रतियोगिता भी होगी, जहाँ विद्यालयों के हिन्दी शिक्षक दृश्य-श्रव्य माध्यमों का प्रयोग करते हुए हिन्दी-शिक्षण प्रक्रिया को प्रस्तुत करेंगे।
आप सभी को इस कार्यशाला और प्रतियोगिता में आमंत्रित करते हुए हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है। कृपया आप आएँ और हमारी इस मुहिम को गति प्रदान करें।
डॉ० कुसुम खेमानी
(अध्यक्ष)
_______________
भारतीय भाषा परिषद
डॉ० शंभुनाथ
(निदेशक)
_______________
भारतीय भाषा परिषद
नंदलाल शाह
बिमला पोद्दार
(मंत्री)
_______________
भारतीय भाषा परिषद
लक्ष्य
आज के शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में सूचना और तकनीक का इस्तेमाल बढ़ गया है। जहाँ पहले पुस्तकें ज्ञान का प्रामाणिक स्रोत और संसाधन हुआ करती थी, वहीं आज तकनीक के कई साधन मौज़ूद हैं। आज विद्यार्थी किताबों की श्वेत-श्याम दुनिया से बाहर निकलकर सूचना और तकनीक की रंग-बिरंगी दुनिया में पहुँच चुके हैं। माउस के एक क्लिक पर उन्हें ज्ञान का बड़ा संसार दृश्य रूप में प्राप्त हो जाता है।
अंत: शिक्षक के रूप में यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम समय के साथ परिवर्तित हों और शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सुचारू रूप से गतिशील बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीक के साधनों का भरपूर प्रयोग करें।
कार्यशाला की रूपरेखा
उद्घाटन
अतिथि-भाषण
(१० से ११ बजे तक)
प्रथम सत्र
कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता
(११ से १ बजे तक)
मध्याह्न
दोपहर का भोज
(१ से २ बजे तक)
द्वितीय सत्र
कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता
(२ से ४ बजे तक)
पुरस्कार वितरण एवं समापन सत्र
प्रतिभागियों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन
(४ से ५ बजे तक)
स्थान
भारतीय भाषा परिषद
३६ ए शेक्सपियर सरणी, कोलकाता - ७०००१७
समय
प्रातः १० बजे से | 27 जनवरी 2019
संपर्क
अतिरिक्त जानकारी के लिए आप निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
सौमित्र आनंद - 8240508780
विशाल सिंह - 7003030058